एक अक्तूबर तक बंद रहेगा हमीरपुर-अणु मुख्य मार्ग

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

जिला मुख्यालय से अणु की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग की मरम्मत के कारण इस मार्ग पर वाहनों आवाजाही पहली अक्तूबर तक बंद कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि मरम्मत कार्य को अतिशीघ्र एवं सुचारू रूप से पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

 

उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान हमीरपुर शहर से अणु की ओर जाने या अणु से आने वाले वाहन डांग क्वाली से आवाजाही सकते हैं। जबकि, मट्टनसिद्ध की ओर से आने वाले वाहन बाईपास से पक्का भरो होते हुए अणु की ओर जा सकते हैं। जिला दंडाधिकारी ने इस दौरान सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh