24 सितंबर को होगी हमीरपुर में स्विमिंग चैंपियनशिप

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर

 

स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला हमीरपुर द्वारा प्रथम जिला स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन 24 सितंबर रविवार को ऑलमाइटी स्विमिंग पूल में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मास्टर युवा वर्ग में 6 से 9 वर्ष सब जूनियर वर्ग में 10 से 13 वर्ष से जूनियर वर्ग में 14 से 18 सीनियर वर्ग में 19 वर्ष वाली से अधिक वर्ष के लिए आयोजित करवाई जाएँगी।सभी वर्गों के लिए 50 मी फ्री स्टाइल 100 मीटर फ्री स्टाइल , एवं 50 मीटर बैक स्ट्रोक ,100 मीटर फ्री, बैक स्ट्रोक, एवं 50 मी बटरफ्लाई स्ट्रोक, 100 मी बटरफ्लाई स्ट्रोक एवं 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक इत्यादि ,फ्री स्टाइल प्रतियोगिताएं करवाई जाएँगी ।

स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला हमीरपुर के जिला अध्यक्ष रविंद्र चौधरी एवं जिला उपाध्यक्ष से पूजा मिन्हास एवं जिला महासचिव नीलम शर्मा ने बताया कि हमीरपुर में पहली बार हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन एवं स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला हमीरपुर के बैनर तले स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है।
चैंपियनशिप के आयोजन सचिव पूजा मिन्हास ने इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की है। पंजीकरण एवं अधिक जानकारी के लिए 94180 96496 , 9015076150 संपर्क कर सकते हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh