सभी स्वास्थ्य खंड मुख्यालयों में होंगे अल्ट्रासाउंड : सीएमओ

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर

जिला हमीरपुर के सभी 6 हेल्थ ब्लाॅक मुख्यालयों के अस्पतालों में लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने विशेष आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गलोड़ में तैनात डाॅ. अनिल भारद्वाज हर मंगलवार को नागरिक अस्पताल टौणीदेवी में और वीरवार को नागरिक अस्पताल भोरंज में अपनी सेवाएं देंगे। सप्ताह के शेष दिन वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गलोड़ में ही उपलब्ध रहेंगे।

  • सीएमओ ने जारी किए रेडियोलाॅजिस्ट के ड्यूटी आदेश

इसी प्रकार नागरिक अस्पताल नादौन में तैनात डाॅ मंदिरा कौशल हर बुधवार को नागरिक अस्पताल सुजानपुर में और हर शनिवार को नागरिक अस्पताल बड़सर में सेवाएं देंगी। सप्ताह के शेष दिन वह नागरिक अस्पताल नादौन में ही उपलब्ध रहेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला के सभी क्षेत्रों में अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार रेडियोलाॅजिस्ट के ड्यूटी आदेश जारी किए गए हैं। इससे सभी स्वास्थ्य खंडों के लोगों को सुविधा होगी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh