मेरी ऊंचाइयों को देखकर हैरान है आज हर कोई
लेकिन मेरे पैरों में पड़े छालों को किसी ने नहीं देखा…..
ये लाइनें आज जिला चंबा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर फिट बैठ रही हैं जिनका जीवन संघर्षों की एक गाथा है और उन्हीं संघर्षों ने उन्हें आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलवा दिया। जी हां सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में जिला चंबा कंहोथा गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जैतून बेगम से हॉट सीट पर बैठकर सदी के महानायक अमिताभ ब’चन से रू-ब-रू होंगी। एक आम परिवार से ताल्लुक रखने वाली जैतून ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय डुगली में पूरी की। पढ़ाई में होनहार होने के कारण आगे की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय सुरंगानी से ग्रहण की। जानकारों की मानें तो जैतून को केवल उनकी माता गुलामी बेगम ने ही पालापोसा । पिता ने उनके पैदा होने के बाद उन्हें अकेला छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली थी। उनकी माता ने गरीब होने पर भी अपने ब’चों को शिक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गरीबी का आलम ऐसा कि जिस मकान में रहती हैं उसकी छत टपकती है और हमेशा परिवार को डर सताता है कि पता नहीं कब मकान गिर जाएगा। जैतून कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेने के लिए 2011से कोशिश कर रही हैं। वे बताती हैं कि जब भी कौन बनेगा करोड़पति का सीजऩ शुरू होता था वह हमेशा भाग लेने के लिए अपने आप को पंजीकृत करके अगले राउंड का इंतजार करती रहती थीं। जो अब जाकर कोशिश पूरी हुई। उन्होंने बताया कि सदी के महानायक अमिताभ ब’चन जी से मिलने का सपना साकार हो गया। वे बताती हैं कि जीते हुए पैसों से वे अपनी माता को हज करवाएंगी और अपने सपनों को पूरा करेंगी।