हमीरपुर।
एसीसी सीमेंट द्वारा हमीरपुर के ठेकेदारों के लिए अटूट बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कंपनी की ओर से हिमाचल प्रदेश के तकनीकी अध्यक्ष रोहित जैन, सेल्स अध्यक्ष गुलशन जरयाल, जिला हमीरपुर के सेल्स अधिकारी सचिन महाजन और तकनीकी अधिकारी सौरभ जोशी उपस्थित रहे। इस मौके पर ठेकेदारों को एसीसी कंपनी द्वारा दी जा रही तकनीकी सेवाओं और बीमा संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही अदानी समूह के बारे में बताया गया। एसीसी जो को करीब 90 वर्षों से सीमेंट बनाने का अनुभव रखती है और सीमेंट क्षेत्र में अग्रणी है। इस दौरान ठेकेदारों के अटूट बंधन पुरस्कार भी दिए गए।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh