जिला परिषद के उपाध्यक्ष ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हटाया अवैध कब्जा

हमीरपुर।

जिला परिषद के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने राज्यों से विभाग के अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अवैध कब्जे को हटाया।

डुग्गा खुर्द में जिला परिषद की भूमि पर बनने वाले बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स व कर्मचारी आवास भवन जिसका शिलान्यास माननीय केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा 2020 को किया गया था । उक्त विभाग की जमीन पर कुछ लोगों ने काफी समय से अवैध तरीके से कब्जा जमा रखा था। उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी का कहना है कि उपरोक्त निर्माण कार्य अवैध कब्जा व प्रशासन के नकारात्मक रवैए के कारण लेटलतीफी का शिकार होता रहा। जिला परिषद हमीरपुर उपाध्यक्ष दर्जी द्वारा अवैध कब्जा धारकों को दर्जनों बार चेताने के बाबजूद भी जब कोई हल न निकला तो उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व राजस्व विभाग के अधिकारियों को लेकर निशानदेही करवाई और वहां रह रहे तीन प्रवासी परिवारों को निजी तौर पर पांच पांच हजार की आर्थिक सहायता देकर अवैध भवनों को खाली करवा कर बुल्डोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया और जिला परिषद विभाग हमीरपुर को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए ताकि जल्दी से जल्दी यह परियोजना जनता में समर्पित की जा सके।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh