धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
विधायक सदर आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रतियोगिता के आयोजनकर्ताओं ने विधायक का हार पहनाकर स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में जिला और जिला से बाहर की करीब 12 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला ऊना और बाड़ी की टीमों के मध्य हुआ। जिसमें ऊना ने 41 के मुकाबले 23 पॉइंट्स से मैच को अपने नाम किया। इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा ने सभी युवाओं से खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि खेल हमें मानसिक और शारीरिक रूप से तंदुरुस्त रखते हैं। आजकल मोबाइल का प्रयोग बच्चे ज्यादा कर रहे हैं। अभिभावकों को भी चाहिए कि वह बच्चों को मोबाइल न देकर उन्हें आउटडोर गेम्स के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी युवाओं से नशे से दूर रहकर खुद को फिट रखने और पढ़ाई के साथ साथ खेलों में बढ़चढकर भाग लेने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को ईनाम देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पंचायत प्रधान सुनीता देवी, रघुवीर सिंह, बीडीसी सदस्य अंकुश कुमार, चमन चोपड़ा, शैंटी ठाकुर, कश्मीर सिंह, सहित अन्य मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh