धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर की पुलिस चौकी दियोटसिद्ध के गांव करनेहडा में पाकिस्तान एयरलाइंस का गुब्बारा मिला है ।
आजकल वैसे भी पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसिहार के चलते घमासान मचा हुआ है।
हर दिन हिंदुस्तान के अंदर जगह-जगह पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं एवं पुतले फूंके जा रहे हैं उसके बीच में इस गुब्बारे के मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है ।
खबर की जानकारी देते हुए डीएसपी वडसर लालमन शर्मा ने बताया कि इलाके के प्रधान के द्वारा उन्हें सूचना दी गई की क्षेत्र में इस प्रकार का गुब्बारा है उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची वही एसएचओ बड़सर गुरबख्श चौधरी ने बताया कि जहां पर यह गुब्बारा मिला है वहां पर यह दोनों जिला हमीरपुर एवं बिलासपुर की सीमा है।
सूचना मिलने के बाद प्रभारी पुलिस चौकी प्रकाश ठाकुर हेड कांस्टेबल अजय कौडल एवं एचएससी दिनेश रागडा मौके पर पहुंचे।
बड़सर पुलिस टीम ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया गया है और सभी तथ्यों को मध्य नजर रखते हुए कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने कहा कि आखिरकार गुब्बारा कहां से आया। इसमें किसका हाथ है इसे जल्द ही पता लगाया जाएगा।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh