धर्मपुर एक्सप्रेस। नादौन
जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर द्वारा नादौन के इंद्रपाल चौक पर कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर युवाओं ने ‘कुत्सित कलंक का बोध नहीं छोड़ेंगे, बिना प्रतिशोध के मौन नहीं रहेंगे’ के नारों के साथ आतंकवाद के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया।
कैंडल मार्च में भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया। युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हम वीरों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ते रहेंगे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि देश की अखंडता और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कैंडल मार्च का उद्देश्य न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देना था, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना और आतंकवाद के खिलाफ मजबूत जनमत तैयार करना भी था।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। सभी ने आतंकवाद के विरुद्ध केंद्र सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh