धर्मपुर एक्सप्रेस। ऊना
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल- सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा हरोली टीम ने आज ग्राम पंचायत बाथू के अंतर्गत गांव गुरपलाह के दशमेश पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान विद्यालय के लगभग 400 बच्चों का ब्लड ग्रुप व हीमोग्लोबिन की जांच करते हुए सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई ।
शिविर में स्वास्थ्य सेवा टीम से डॉ. प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, रुचि एवं निहाल सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को उनके स्वास्थ्य की देखभाल के साथ-साथ “जंक फूड से सेहत को होने वाले स्वास्थ्य नुकसान” की जानकारी भी दी। बच्चों को बताया गया कि जंक फूड जैसे चिप्स, कोल्ड ड्रिंक, बर्गर, पिज्जा आदि खाने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है और यह मोटापा, थकान, कमज़ोर इम्युनिटी जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है। डॉ प्रदीप ने बच्चों को घर पर बने हुए भोजन,फल एवं हरी सब्जियों के सेवन के लाभ बताते हुए जागरूक किया ।
टीम ने बच्चों को पौष्टिक आहार अपनाने, नियमित व्यायाम करने और संतुलित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh