धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला भाजपा द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर सम्मान सभा जिला संगोष्ठी का जिला स्तरीय कार्यक्रम बसंत रिजॉर्ट में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता पूर्व विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं विधायक डॉक्टर हंस राज व प्रदेश भाजपा की उपाध्यक्षा पायल वैद्य भी उपस्थित रही। यह कार्यक्रम जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ ।
इस मौके पर विधायक हंस राज ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान ही किया और जब-जब अंबेडकर को सम्मान देने की बात आई तो कांग्रेस के नेता दूर खड़े दिखाई देते थे। जब डॉ अंबेडकर की मृत्यु हुई तो उनके शव को मृत्यु स्थल तक हेलीकॉप्टर मार्ग से ले जाने का बिल कांग्रेस के नेताओं ने उनकी धर्मपत्नी को पकड़ा दिया, इस संकुचित मानसिकता के साथ कांग्रेस के नेताओं ने भीमराव अंबेडकर के विचारों को हमेशा दबाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर को सम्मान दिया है 1990 में भाजपा समर्थित सरकार द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उसी वर्ष अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयासों से संसद भवन में बाबा साहेब का चित्र स्थापित किया गया। भाजपा ने पंचतीर्थ का विकास किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने डॉ. अंबेडकर से जुड़े पांच प्रमुख स्थलों को विकसित किया, जिन्हें पंचतीर्थ कहा गया जिनका नाम जन्म भूमि – महू (मध्यप्रदेश), चैत्य भूमि – मुंबई, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ, शिक्षा भूमि – लंदन में वह स्थान जहां वे शिक्षा के दौरान रहे, दीक्षा भूमि – नागपुर, जहां उन्होंने बौद्ध धर्म स्वीकार किया और महापरिनिर्वाण भूमि – दिल्ली में उनका निधन स्थल। हंस राज ने बताया कि किस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने संविधान का दुरु पयोग करते हुए देश भर में आपातकाल लगाया और उस समय संविधान की आत्मा ही खत्म कर दी, लाखों लोगों को जेल में डाल दिया गया साथ में कांग्रेस पार्टी ने मीडिया पर भी प्रतिबंध लगा दिया। अनेकों बार संविधान में संशोधन कर कांग्रेस पार्टी ने सत्ता का दुरु पयोग किया है। उन्होंने बताया कि देश में 88 बार अनुच्छेद 356 का प्रयोग करते हुए कांग्रेस पार्टी में सरकारें गिराई और हिमाचल प्रदेश की सरकार भी उसे समय केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा गिराई गई थी।
इस अवसर पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, आशीष शर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, विजय अग्निहोत्री, कमलेश कुमारी, प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री, पूर्व महासचिव अजय रिंटू, जिला परिषद चेयरमैन बबली देवी, कार्यक्रम के जिला संयोजक आदर्श कांत, सह संयोजक राजेश सहगल, पूर्व मीडिया प्रभारी विकास शर्मा सहित जिलों के मंडलों के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम शुरू होने से पहले जिला भाजपा इकाई ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के प्रति दो मिनट का मौन रखा गया व शोक संतिप्त परिवार के प्रति संवदेना प्रकट की गईं ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh