पहलगाम में आतंकी हमले के विरुद्ध हमीरपुर में उबाल

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

जम्मू कश्मीर लद्दाख के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के विरुद्ध संपूर्ण देश की जन भावनाओं से एक मत होते हुए हमीरपुर जिला के भी विभिन्न क्षेत्रों में आज समाज ने अपनी आक्रोशित भावनाओं का प्रदर्शन किया। हमीरपुर के गांधी चौक में आयोजित रोष रैली में जहां इस्लामी आतंकवाद का पुतला जलाया गया, वहीं पाकिस्तान विरोधी और आतंकवाद विरोधी नारेबाजी भी की गई।

विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रांत सह मंत्री पंकज भारतीय ने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह जघन्य हत्याकांड अक्षमय है। भारतीय सेना को इसका तुरंत प्रतिकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार धर्म को आधार बनाकर यह हत्याकांड किया गया है, वह एक विशेष समूह की मानसिकता को दर्शाता है।

उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की हिमाचल को धर्मांतरण मुक्त करने के अपने संकल्प को दोहराया और जनमानस से इसमें सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष के लोग हमारे व्यापारों, हमारे घरों पर कब्जा करने की ताक में है, इनका पूरी तरह से विरोध किया जाना चाहिए। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपने व्यवसाय, अपने घरों में इन जिहादी मानसिकता वालों को मकान और दुकान न देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि है यह विषैले सांप है जो अपने आश्रय दाता को ही काटता है। इस अवसर पर इस्कॉन के संत गौर चंद्र दास ने भी सबको धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा की अहिंसा परमो धर्म एक पंक्ति है, धर्म हिंसा तैथाव च विचार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया की धर्म का आधार राष्ट्र है, यदि राष्ट्र सुरक्षित है तो, धर्म भी सुरक्षित रहेगा और देवालय भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने सबको जाति-पाति के बंधनों से मुक्त होकर एक समरस समाज बनाने की पहल करने की अपील की। विद्यार्थी परिषद की विभाग संयोजिका नेहा कुमारी ने समाज में मंडरा रहे विभिन्न खतरों के ऊपर सबका जागरण किया। उन्होंने कहा की सनातन समाज एक दूसरे की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझ कर कार्य करता है और यही भाव उसे सर्वश्रेष्ठ बनता है। इससे पूर्व व्यापार मंडल के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने इस दुखद घटनाक्रम पर शोक प्रकट करते हुए व्यापारियों के पूर्ण समर्थन की बात कही। उन्होंने कहा की हमीरपुर के व्यापारी बिना पंजीकरण और पुलिस वेरिफिकेशन के किसी को भी अपनी दुकान ना दे ताकि इस तरह का घटनाक्रम देवभूमि हिमाचल प्रदेश में ना हो पाए।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सिकंदर, विधायक आशीष शर्मा, इंद्र दत्त लखनपाल, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, कमलेश कुमारी, विजय अग्निहोत्री भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शेर सिंह ठाकुर, विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री अभिलाष, हिंदू रक्षा मंच से कुलदीप शर्मा, राजपूत सभा से सुमित सिंह ठाकुर सहित समाज के विभिन्न वर्गों और संप्रदायों के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh