राजेंद्र राणा बोले,आतंकी हमारे हौसलों को कमजोर नहीं कर सकते

धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैलानियों को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए सुजानपुर में एक भावपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। हर हाथ में जलती मोमबत्ती थी और हर आंख में शहीदों के लिए सम्मान और पीड़ा के भाव।

 

इस मौके पर राजेंद्र राणा ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे एक कायरता पूर्ण कृत्य करार दिया। उन्होंने कहा, “ आतंकवादियों के नापाक मंसूबे कभी भी हमारे हौसलों को कमजोर नहीं कर सकते।”

 

राजेंद्र राणा ने कहा कि देश एकजुट होकर संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है और इस दुःख की घड़ी में हर देशवासी उनके साथ है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी नापाक हरकत करने की जुर्रत न कर सके। उन्होंने कहा यह कैंडल मार्च न सिर्फ एक श्रद्धांजलि थी, बल्कि यह संदेश भी था कि हम सब आतंक के खिलाफ एकजुट हैं और हर कीमत पर अपने देश की अस्मिता की रक्षा करेंगे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh