पहलगाम आतंकी घटना के बाद हिमाचल की सीमाओं में अलर्ट, मुख्यमंत्री ने सतर्कता बढ़ाने के दिए निर्देश

धर्मपुर एक्सप्रेस। शिमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार सांय हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल की सीमाओं पर अलर्ट जारी किया गया है और सुरक्षा बलों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की हैै और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।इस हमले में कई पर्यटकों की मृत्यु हुई और घायल हुए हैं।

 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला सचिवालय में कहा कि ने ऐसी घटनाएं सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हैं। ऐसी शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। भारत सरकार को घटना का संज्ञान लेना चाहिए और ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर से न हो।गृह मंत्री आज मौके पर हालातों का जायदा लेने गए हैं। इस बेहद दुखद घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh