धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की सत्तासीन सरकार जो 28 महीने पहले झूठ की नींव रखकर सत्ता में आई हो। उसे भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर आरोप लगाने का अधिकार नहीं है।
राकेश ठाकुर ने कहा कि उन 10 गारंटियों का क्या हुआ जिनके लिए कांग्रेसी नेता हिमाचल की भोली भाली जनता को हुए चुनाव में झूठे वायदों से गुमराह करते रहे हैं।
जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि अगर आजादी दिलाने में इस नेशनल हेराल्ड का इतना ही योगदान रहा था तो उसकी लोकप्रियता आजादी पश्चात बढ़नी चाहिए थी पर ऐसी कौन सी नौबत आ गई कि इस अखबार को बंद करना पड़ा।
राकेश ठाकुर ने कांग्रेस के लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि यंग इंडिया कंपनी का क्या रोल रहा की NIA और ईडी ने उनकी संपत्तियों को क्यों आरोग्य किया कांग्रेसियों को इसका जवाब भी देना होगा। और इस समाचार पत्र का सारा मामला जब माननीय न्यायालय के विचाराधीन है तो प्रदेश की बदहाल आर्थिकी स्थिति का रोना रो रहे कांग्रेसी प्रदेश की जनता के टैक्स का पैसा इस दीवालिए समाचार पत्र के विज्ञापन पर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा के उनके राष्ट्रीय नेता कितने लोकप्रिय हैं हर बार कि तरह देशद्रोहियों की तरह भारत की छवि विदेश में जाकर खराब कर रहे हैं।
जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा जहां तक भारत के प्रधानमंत्री की लोकप्रियता की छवि की बात है तो पिछले 11 वर्षों में विभिन्न राष्ट्रध्यक्षों ने अब तक उन्हें 21 अलग अलग देशों के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। इसके लिए कांग्रेसियों के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh