राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में जल संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

प्रदेशभर में जल संकट की बढ़ती समस्या को देखते हुए हिमाचल प्रदेश विज्ञान,प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद व स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जल संरक्षण कार्यक्रम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि कमल किशोर उप निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग हमीरपुर ने बच्चों एवं शिक्षकों को जल संरक्षण विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस कार्यक्रम में जिला हमीरपुर के 13 सरकारी स्कूलों के बच्चों व शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को जल के महत्व के बारे में जागरूक करना और वर्ष जल संचयन तथा पुनः उपयोग जैसे तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रणवीर सिंह ,लीगल ऑथोरिटी ,जिला न्यायालय हमीरपुर ने भी स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को जल संरक्षण एवं कानून विषय पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान की।

जल शक्ति विभाग हमीरपुर की तरफ से समन्वयक सुनील कुमार व ममता शर्मा ने पीने के पानी की जांच करने की विधियों से बच्चों को अवगत करवाया। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने बताया कि इस कार्यक्रम में जल संरक्षण क्विज, पोस्टर मेकिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जल संरक्षण क्विज प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा की अनन्या व दिव्यांशी प्रथम, राजकीय उच्च पाठशाला ठठवानी का ऋतिक व अंशु द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ताल की छवि व मन्नत ने तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के सलमान अंसारी प्रथम, राजकीय उच्च पाठशाला डुघा की अंकिता पटियाल द्वितीय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर की सौम्या तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटाहनी की खुशी ठाकुर प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर की वैशाली द्वितीय व राजकीय उच्च पाठशाला स्वाहल की दिव्यांशी धीमान तृतीय स्थान पर रही।सभी विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम चौहान, संघ प्रधान विकेश कौशल व शिक्षकों में पूर्णिमा कुमारी, नरेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार, रवींद्र कुमार,नीमा देवी व संतोष कुमार उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh