अपनी समस्या को लेकर डीसी हमीरपुर से मिला ढगो गांव का प्रतिनिधिमंडल

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

उपमंडल नादौन के तहत आने वाले ढगो गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त हमीरपुर से मिले ।उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है । इन लोगों का कहना है कि कुछ लोग जानबूझकर झूठे आरोप गांव के लोगों पर लगा रहे हैं हालांकि जो लोग आरोप लगा रहे हैं वह ढंगों गांव के हैं ही नहीं । ग्रामीणों ने बताया कि गांव की जय जंगल को जोड़ने वाली सड़क 100 से अधिक वर्षों से अस्तित्व में है । पिछले कुछ वर्षों में गांव में सामूहिक रूप से पूली के पास स्ट्रीट लाइट के मौजूदा सड़क में सुधार किया है यह सड़क राधा स्वामी डेरा व गांव वासियों द्वारा सांझा की जाती है ।

लोगों ने बताया कि लोगों तथा राधा स्वामी डेरा के बीच मौखिक व लिखित समझौते हैं। इसमें कहा है कि सड़क के बारे में कोई आपत्ति नहीं है। इस समझौते पर ढगो के सभी निवासियों और तहसील नादौन के पूर्व अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh