धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की टिक्कर खातरियां शाखा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत टिक्कर बुहला के गांव बजवाल में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया।
इस शिविर में शाखा के प्रबंधक मोहिंद्र चौहान ने लोगों को डिजिटल बैंकिंग, कैशलैस लेन-देन, राजीव गांधी स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, डॉ. वाईएस परमार शिक्षा ऋण योजना, विश्वकर्मा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम जन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वरोजगार ऋण योजना, वाहन ऋण, आवास ऋण, फसल बीमा योजना, स्वयं सहायता समूह ऋण योजना और विभिन्न बैंकिंग प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील भी की।
शिविर में दिनेश कुमार, प्रमोद शर्मा, अन्य अधिकारी, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि और अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh