युवाओं को साहिबजादों के आदर्शों से जोड़ना भाजपा का संकल्प : नरेंद्र अत्री

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

हमीरपुर में भाजपा मंडल हमीरपुर द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री ने साहबजादों के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए उन्हें दुनिया के इतिहास में सबसे कम उम्र के शहीदों के रूप में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि साहबजादे केवल अपने देश और धर्म के लिए नहीं, बल्कि मानवता के लिए एक प्रेरणा हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय विधायक आशीष शर्मा ने भी साहबजादों के बलिदान को याद किया और उनके जीवन के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें साहस, बलिदान और कर्तव्य की भावना को समझने का अवसर देता है। उनका बलिदान सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि समूचे देश के लिए एक अमूल्य धरोहर है। इस मौके पर मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर, नगर परिषद उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कपिल शामा, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष दीक्षित गौतम, पार्षद विनय कुमार, पूर्व पार्षद मनु पुरी , प्रकोष्ठ संयोजक होशियार सिंह, एश्ले कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

भाजपा प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री ने कहा गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादों ने न केवल अपने जीवन को बलिदान किया, बल्कि उन्होंने एक मजबूत और आत्मनिर्भर समाज के निर्माण का संदेश भी दिया। उनके साहस और बलिदान से हम यह सीख सकते हैं कि हर हाल में अपने धर्म और कर्तव्य का पालन करना चाहिए। वीर बाल दिवस के इस अवसर पर भाजपा मंडल हमीरपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने इन साहबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन को प्रेरणा स्त्रोत बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh