धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा) हमीरपुर मंगलवार 10 दिसंबर को नादौन उपमंडल के गांव सेरा में किसान मेले का आयोजन करने जा रही है।
आतमा के परियोजना निदेशक डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि सेरा स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सुबह 10 बजे से आरंभ होने वाले इस किसान मेले में कृषि और बागवानी विभाग के सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सी.पाल रासू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि इस मेले में किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकों और प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से इस मेले में भाग लेने की अपील की है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh