धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हमीरपुर भाजपा ने प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल पर होने वाले जश्न का विरोध करते हुए गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया । भाजपा ने कहा कि कांग्रेस नाकाम सरकार है हिमाचल की जनता के साथ कांग्रेस ने वादा खिलाफी की है।
प्रदेश की सुक्खू सरकार के दो वर्ष के कुप्रबंधन की मार से प्रदेश का कोई भी वर्ग अछूता नहीं है कर्मचारी वर्ग सडक़ों पर उतरने को मजबूर है यह आरोप भाजपा के पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर ने लगाए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर, हमीरपुर सदर विधायक आशीष शर्मा, बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा,पूर्व विधायक अनिल धीमान व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हमीरपुर के गांधी चौक पर पांचो मंडलों के पदाधिकारी व नेता कांग्रेस सरकार पर खूब गरजे। पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार की 2 वर्ष पूरे होने वाले हैं और इन दो वर्षों में हिमाचल के जो हालात बने हैं वह देश में नहीं बल्कि विदेश में भी प्रदेश को बदनाम किया है मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के फैसले पूरे देश में हास्यास्पद बने हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का ऐसा कोई भी वर्ग नहीं है जो इस सरकार से संतुष्ट हो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार झूठ बोलकर आई थी जो वादे सरकार ने किए थे वह एक भी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरा की पूरा प्रदेश निराशा है तो कांग्रेस जश्न किस बात का मना रही है। भाजपा लोगों के बीच में जाकर प्रदेश सरकार के नाकामियों को उजागर करेंगे इसी कड़ी में आज भी धरना प्रदर्शन किया गया है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh