राजन मेहता। सुजानपुर
राजकीय कन्या माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर में वार्षिक परितोषक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह ने शिरकत की। जिनका विद्यालय प्रबंधन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने कहा की बच्चे पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी अपनी भागीदारी सुनश्चित करे, ताकि जीवन सार्थक व सहज बन सके। विधायक के सामने विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा वार्षिक रिपोर्ट रखी उसके पश्चात् विधायक द्वारा मेधावी छात्र छात्राओ क़ो सम्मानित किया गया। वर विधायक ने विद्यालय के प्रधानाचार्य व विद्यालय के सटाफ क़ो अच्छे और सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी । और बच्चो क़ो आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनायें दी । इस कार्यक्रम में विधायक के साथ कांग्रेस नेता राजिंदर वर्मा , प्यार चंद ठाकुर , विद्यालय के मुख्य अध्यापिका आभा गुप्ता व स्टॉफ और जनता उपस्थित रही।
इस कार्यक्रम के उपरांत सुजानपुर में कन्या माध्यमिक पाठशाला मे 50 लाख की करीब भवन की आधारशिला का शिलान्यास किया। जिसमें रंजीत बताया बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिक्षाक्षेत्र के प्रति गंभीर हैं, शिक्षा क्षेत्र में काफी ज्यादा बजट का प्रावधान करके शिक्षा क्षेत्र की और अग्र सर हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार बजट का प्रावधान करवा कर शिलान्यास करवा रही है। उन्होंने बताया कि इस शिलान्यास का टेंडर ठेकेदार को दे दिया गया, शीघ्र ही नहीं भवन का कार्य शुरू हो जाएगा।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh