टीबी चैंपियन बुजुर्ग महिला ने डीसी की उपस्थिति में किया विशेष अभियान का शुभारंभ

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 जिला हमीरपुर को टीबी मुक्त बनाने के लिए शनिवार से 100 दिवसीय अभियान आरंभ हो गया। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने इस अभियान का शुभारंभ टीबी की बीमारी से पूरी तरह ठीक होने वाली ‘टीबी चैंपियन’ बुजुर्ग महिला कमला देवी के हाथों टीबी मुक्त अभियान के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर करवाया।

उपायुक्त ने बताया कि 17 मार्च तक ‘जनभागीदारी’ के नाम से चलने वाले इस विशेष अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, उद्योग, श्रम, शिक्षा, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, अन्य विभागों तथा पंचायत जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

इस अभियान के दौरान टीबी की आशंका वाले लोगों एवं समूहों पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि टीबी का पूरी तरह इलाज संभव है। इसलिए, अगर किसी व्यक्ति में टीबी जैसे लक्षण नजर आते हैं तो उसे तुरंत अपना टैस्ट करवाना चाहिए, ताकि उसका तुरंत इलाज आरंभ हो सके।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी और जिला क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान टीबी के संभावित मरीजों की टैस्टिंग पर जोर दिया जाएगा। जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाइल एक्सरे मशीन के माध्यम से एक्सरे किए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान टीबी चैंपियन बुजुर्ग महिला कमला देवी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि टीबी के उपचार के बाद वह अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को छिपाने के बजाय तुरंत अपना टैस्ट करवाना चाहिए तथा डॉक्टरों की सलाह के अनुसार नियमित रूप से दवाई खानी चाहिए।

अभियान के शुभारंभ अवसर पर एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजीत सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh