अणु में मोटरसाइकिल स्किड होने से युवक की मौत

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

जिला के अणु चौक पर शुक्रवार देर रात को मोटरसाइकिल के स्किड होने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शुभम पुत्र रमेश चंद निवासी थुरल (कांगड़ा)के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात को युवक अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अणु चौक की तरफ जा रहा था।

इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल स्किड हो गई। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके उपरांत वाहन चालक और स्थानीय लोग उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज ले गए, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।मामले की पुष्टि ए.एस.पी. राजेश उपाध्याय ने की

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh