महिला पर 2 युवकों द्वारा पेचकस से हमला करने, हाथापाई और बदतमीजी करने पर मामला दर्ज

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

भोटा कस्बे के हिम्मर क्षेत्र की महिला और उसके परिजनों से 2 युवकों द्वारा पेचकस से हमला करने, हाथापाई और बदतमीजी करने की मिली शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में जुट गई है। आरोपी युवकों की पहचान गोगी और सन्नी निवासी भोटा क्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ितों के मैडीकल भी करवाए हैं। बता दें कि अनु चौधरी पत्नी विवेक चौधरी निवासी द्ररोवडी, हिम्मर जिला हमीरपुर की शिकायत पर यह मामला पंजीकृत हुआ है। उसने शिकायत में बताया था कि वीरवार को वह अपने परिवार सहित अपने रिस्तेदार की शादी में गई थी। नाचते समय 2 लडकों ने उसके साथ बतमीजी व धक्का मुक्की की। इस दौरान उसके पति ने युवकों सेे इस बारे पूछा तो कुछ देर बाद वे युवक कांच की बोतल व पेचकस लेकर आए और शिकायतकर्ता के पति और सास पर हमला कर दिया।

इसके बारे में ए.एस.पी. राजेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों आरोपी युवकों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh