पटलांदर और बनाल में बताई पंचायतीराज विभाग की योजनाएं

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय द्वारा आरंभ किए गए विशेष अभियान के तहत शनिवार को विकास खंड सुजानपुर की ग्राम पंचायत पटलांदर और बनाल में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इन जागरुकता कार्यक्रमों में आस-पास की ग्राम पंचायतों लंबरी, पनोह, सपाहल, डूहक, चबूतरा, मनिहाल, करोट और री के जनप्रतिनिधियों, सचिवों, ग्राम पंचायत योजना एवं सुविधा दल के सदस्यों और आम लोगों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया ने बताया कि पंचायतीराज विभाग के क्रियान्वयन में पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम लोगों की भागीदारी भी बहुत जरूरी होती है। उन्होंने कार्यक्रम के प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी), राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, जन योजना अभियान 2024-25 और बाल सभा, महिला सभा तथा ग्राम सभाओं के आयोजन के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने बताया कि पंचायत कार्यालय के पास ही कॉमन सर्विस सेंटरों के निर्माण के लिए राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पांच लाख रुपये की धनराशि दी जाती है। इन सेंटरों में आम लोग कई तरह के दस्तावेज बड़ी आसानी से बनवा सकते हैं तथा कई अन्य ऑनलाइन सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के चहुमुखी विकास के लिए जीपीडीपी में सतत विकास के 17 लक्ष्यों का समावेश बहुत जरूरी है। जीपीडीपी तैयार करते समय इन 17 लक्ष्यों एवं इनसे संबंधित 9 विषयों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इस अवसर पर पंचायत निरीक्षक मदन लाल ने भी पंचायत जनप्रतिनिधियों को जागरुक किया।

इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने भी गीत-संगीत और लघु नाटक के माध्यम से लोगों को पंचायतीराज विभाग की योजनाओं से अवगत करवाया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh