धर्मपुर एक्सप्रेस। धर्मशाला
राकेश चौधरी जो धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय और भाजपा के टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुके थे, का आज मंगलवार दोपहर बाद निधन हो गया। यह घटना तब घटी जब उन्होंने और उनकी पत्नी ने एक जहरीला पदार्थ निगल लिया । दोनों को देर रात टांडा अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने राकेश चौधरी की पत्नी की जान बचा ली, लेकिन राकेश चौधरी की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा।
दोपहर बाद राकेश चौधरी की मृत्यु की खबर आई। जिससे उनके परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने थाना योल में रिपोर्ट दर्ज की है । राकेश चौधरी का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार की तैयारी उनके पैतृक गांव चामुंडा में की जा रही है। जहां कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राकेश चौधरी के निधन से क्षेत्र में एक राजनीतिक शून्य पैदा हुआ है, और उनके समर्थकों तथा स्थानीय लोगों ने उनके योगदान को याद किया है उनकी राजनीतिक यात्रा ने उन्हें क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहचान दी थी, और उनके जाने से कई लोगों को गहरा दुख हुआ है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh