हरियाणा में मोदी  की गारंटी का मैजिक चला: राजेंद्र राणा

धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर

 पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने हरियाणा में शानदार जीत के लिए भाजपा के राष्ट्रीय व प्रादेशिक नेतृत्व को बधाई दी है।

यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जनता के लिए मोदी जी की गारंटी ही सर्वोच्च है और भाजपा ही विकासोन्मुखी और जनहितैषी शासन दे सकती है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि इन चुनावों में हरियाणा की जनता ने हिमाचल में कांग्रेस द्वारा दी गई झूठी गारंटीयों का हश्र देखकर कांग्रेस पर कतई भरोसा नहीं किया और पूरे प्रचार के दौरान हरियाणा से कांग्रेस के उम्मीदवार हाई कमान को यही संदेश भिजवाते रहे कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू को उनके क्षेत्र में जनसभा के लिए ना भेजा जाए क्योंकि उन्होंने अपने प्रदेश में गारंटीया पूरी न करके जनता का भरोसा तोड़ा है तथा पूरे देश में कांग्रेस को बैक फुट पर खड़ा कर दिया है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि हरियाणा में चुनाव प्रचार के अंतिम समय में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू ने चुनाव प्रचार में उतरकर रही सही कसर पूरी कर दी।

राजेंद्र राणा ने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस की गारंटियों के झांसे में नहीं आई और मोदी की गारंटी का जादू सिर चढ़कर बोला।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh