सुजानपुर के अति दुर्गम क्षेत्र जन्दडू के लिए बस सेवा का टोटा 

धर्मपुर एक्सप्रेस। टौणी देवी

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सबसे अति दुर्गम जन्दडू क्षेत्र के लिए बेहतर बस सेवाएं न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन एवं प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन इसके बावजूद भी बस सेवा का विस्तार नहीं किया गया। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीण राजकुमार, सुरेश कुमार, रीना देवी, अजय कुमार, मदन लाल सहित अन्य ने बताया कि सुबह 7:30 बजे जन्दडू से हमीरपुर चलने वाली एचआरटीसी खचाखच भर जाती है। बस की हालत देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि लोगो के जान माल की एचआरटीसी कितनी हितेषी है। जब यह बस जंदडू से 6 किलोमीटर बनालग पहुंचती है तब इस बस की सारी सीटें भरी हुई होती है। 2 किलोमीटर तक पौहज में इस बस की यह हालत होती है कि आगे पड़ने वाली स्टोपों पर तो सवारी बिठाई भी नहीं जाती है।

ऊहल पहुंचते ही इस रूट की पहली बस इतनी भीड़ भाड़ होते हुए भी ननोट जंबली रूट के लिए जोकि अतिरिक्त रूट है पर भी भेजी जाती है जिसमे जन साधारण को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।आए दिन इस रूट पर भेजी जाने वाली बसें खराब ही रहती हैं। गिनी चुनी बसें इस रूट पर होने के कारण नए बस रूट की मांग भी की गई, लेकिन वह भी मांग कागजों तक ही सीमित रह गई है। सुबह 8:20 मिनट के बाद सुजानपुर से बाया जन्दडू से हमीरपुर के लिए 2 बजे तक इस रूट पर निगम की कोई भी बस सेवा उपलब्ध नहीं है l सुबह 9:30 से दोपहर 1 बजे के बीच ऊहल से जंदडू रूट पर कोई बस सेवा सुजानपुर के लिए उपलब्ध नहीं है । सुबह 7:30 पर जंदडू से हमीरपुर बस सेवा से पहले कोई अन्य बस सेवा भी नही है, जिस से चार ग्राम पंचायतों को आम जनता को दूरस्थ बस सेवा लेने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। बस निगम को इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए और इस रूट पर और बसें लगाई जाए ताकि लोगों का विश्वास एचआरटीसी हमीरपुर पर बना रहे।

उन्होंने बताया कि इस रूट पर कोई भी निजी बस सेवा भी उपलब्ध नहीं है जिस कारण लोग एचआरटीसी की बस पर ही आज पूरी तरह निर्भर हैं । उन्होंने इस संबंध में सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत राणा से संज्ञान लेने का आग्रह किया है और इस रूट पर अधिक बसें चलाने की मांग की है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh