खैरी में आसमानी बिजली गिरने से ट्रांसफर जला , विद्युत व पेयजल आपूर्ति ठप्प

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार सुबह आसमानी बिजली गिरने से काफी नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आसमानी बिजली पेयजल योजना खैरी के पंप हाउस के आस पास गिरी। आसमानी बिजली गिरने के कारण विद्युत विभाग का ट्रांसफॉर्मर जल गया है । घटना की सूचना मिलते ही जल शक्ति विभाग तथा विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जल शक्ति विभाग के एसडीओ सुजानपुर ने बताया कि बिजली गिरने से शनिवार सुबह से पेयजल स्कीम बंद पड़ी है । उन्होंने बताया कि ट्रांसफॉर्मर ठीक होने तक गांव खैरी, थाती और बजाहर में अगले 2 दिन पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी |

उधर सहायक अभियंता विद्युत विभाग सुजानपुर चंद्रकांत ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से खैरी में ट्रांसफार्मर जल गया है जिसे रविवार तक ठीक कर दिया जाएगा।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh