धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
विवादों से भरे एन एच 03 अटारी से लेह वाया हमीरपुर समीरपुर धर्मपुर कोटली मंडी का निर्माण कंपनी के लिए गले की फांस बना हुआ है। इन दिनों टौणी देवी तहसील परिसर के नीचे और बारी मंदिर में खुदाई का कार्य चला हुआ है। बरसात में शुरू हुई इस खुदाई ने कई दिक्कतें भी पैदा कर दी है। बारी मंदिर के साथ लगाते क्षेत्र में भारी भरकम मशीनरी पहाड़ी की खुदाई में लगाई गई तो सारा मलबा निर्माणधीन एनएच पर एकत्रित कर दिया गया।
मलबा उठाने में लगभग एक घंटा लग गया जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। खराब मौसम में फंसे कार, स्कूटी और निजी बसों के अलावा यात्रियों का सब्र का बांध जब टूटा तो खूब गहमा गहमी हो गई। लोग कंपनी द्वारा बिना पूर्व अनुमति और सूचना के जाम लगाए जाने से आग बबूला हो उठे और कंपनी के खिलाफ खड़े हो गया। मामला पुलिस चौकी तक पहुंचा।
पुलिस ने कंपनी को सख्त हिदायत दी है कि लोगों को परेशान न किया जाए तथा खुदाई कार्य के दौरान लंबा जाम न लगाया जाए। इस घटना के बाद बुधवार को टौणी देवी क्षेत्र में स्थिति में सुधार देखा गया तथा कोई जाम न लगा।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh