राष्ट्रीय लोक अदालत में 2039 केसों का हुआ निपटारा
हमीरपुर । राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत शनिवार को हमीरपुर के तीनों न्यायिक परिसरों हमीरपुर, नादौन और बड़सर में लोक अदालतें लगाई गईं। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अनीश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान जिला में कुल 6400 मामलों की सुनवाई की गई। इनमें से 2039 केसों का निपटारा कर … Read more