विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा हमीरपुर में उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को जम्मू कश्मीर में हुए हत्याकांड सौंपा ज्ञापन 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री पंकज भारतीय विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री पंकज भाटिया व बजरंग दल के जिला संयोजक आशीष शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है।

भारतीय ने कहा कि काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है, धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है ,हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। 

उन्होंने कहा कि देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है।

बजरंग दल इस कायराना कृत्य की तीव्र निंदा करते हुए आपसे निवेदन करता है, इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें तथा इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आ आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह करें। इस अवसर पर बजरंग दल के विशाल शर्मा, धीरज शर्मा, अखिल ठाकुर, दीक्षित गौतम, लैविश शर्मा, नकुल शर्मा, नकुल शर्मा, करण शर्मा, राहुल ठाकुर अक्षय पटयाल उपस्तिथ रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh