नालटी रोड पर ट्रक ने तोड़े बिजली बोर्ड के दो खंभे

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

हमीरपुर से नालटी जाने वाले मार्ग पर एक ट्रक ने बिजली बोर्ड की लाइनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से बिजली लाइनों के टूटने के साथ ही दो खंबे भी गिर गए है । गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बाल बाल टल गया है। बिजली बोर्ड को 60000 रुपए का नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई ट्रक मालिक से की जाएगी। यदि ट्रक मालिक ने नुकसान की भरपाई नहीं की तो मामला पुलिस में जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई है। बिजली लाइनों की मरम्मत के लिए बिजली बोर्ड को ट्रांसफार्मर की विद्युत आपूर्ति को ही बंद करना पड़ा है।

लोगों की माने तो बिजली लाइनों की ऊंचाई ज्यादा नहीं है जिस कारण यह ट्रक की चपेट में आ गई। हालांकि यह सिंगल सड़क मार्ग है और यहां पर इतने बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं की जा सकती। बावजूद इसके बड़े वाहन इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh