हैप्स हीरा नगर के पीयूष व शिवम मेधावी सूची में तीसरे व सातवें स्थान पर

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जमा दो विज्ञान संकाय के घोषित परीक्षा परिणाम में अपना वर्चस्व कायम रखा। विद्यालय के छात्र पीयूष ने 500 में से 491 अंक प्राप्त कर मेधावी सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया व छात्र शिवम ने 500 में से 487 अंक प्राप्त कर मेधावी सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया।

शिवम की इच्छा वैज्ञानिक बनने की है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय, अध्यापकों व अभिभावकों को दिया। विद्यालय निदेशक इंजिनियर पंकज लखनपाल, प्राचार्या शशि बाला, उपप्रधानाचार्य विकास नगर अश्विनी शर्मा एवं अध्यापकों ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी व मिठाई बांटकर अपनी खुशी को एक दूसरे के साथ सांझा किया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh