शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 14 लाख की अवैध शराब की 230 पेटियाँ सहित एक गिरफ्तार 

धर्मपुर एक्सप्रेस। बैजनाथ  

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान एक बार फिर शराब माफिया सक्रिय हो गया है। वही पुलिस प्रशासन शराब माफिया पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। बैजनाथ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब माफिया पर शिकंजा कसा है, पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

वही मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान अजय कुमार मंडी जिला बैरी के रूप में हुई है आरोपी के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया है।

पुलिस ने 230 पेटियां अवैध शराब बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर चोबीन के समीप ग्वाल में बर्ष 2012 से बंद हुए पुराने प्राइमरी स्कूल में पुलिस ने दबिश दी।

 

इस दौरान पुलिस को 230 पेटियां अवैध शराब की खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई। इस खेप में 225 पेटियां अंग्रेजी और 5 पेटियां देशी शराब शामिल है इस अवैध शराब की कीमत लगभग 14 लाख आंकी गई है। एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh