जैसे कांग्रेस की सारी गारंटियां फेल वैसे ही कांग्रेस सरकार 14 महीनों में फेल : नवीन शर्मा 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चैयरमैन व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा ने कहा कि जैसे कांग्रेस की गारंटियां फेल हुई हैं वैसे ही कांग्रेस सरकार भी प्रदेश में फेल है और अब मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए ।

नवीन शर्मा ने कहा कि राज्यसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल , नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर , केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य हर्ष महाजन सहित भाजपा शीर्ष नेतृत्व को बधाई देते हैं।

नवीन शर्मा ने कहा कि हमारे क्षेत्र के मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध शुरू की गई जनचेतना यात्रा का आज ग़ांधी चौक में विशाल आक्रोश रैली के साथ समापन हुआ ।

नवीन शर्मा ने कहा कि छल कपट से प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई थी और गत 14 माह में अपने ही विधायकों में पनपे आक्रोश के कारण धराशायी हो गई ।

नवीन शर्मा कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन के विजय होने पर गाँधी चौक हमीरपुर में पटाखे फोड़कर व लड्डू वितरित कर के ऐतिहासिक जीत का जशन मनाया ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh