पूनम पांडे ने वीडियो बनाकर कहा, मैं जिंदा हूं

धर्मपुर एक्सप्रेस। मुंबई

मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर ने उनके फैंस को बड़ा झटका दिया था। पूनम के फैंस के लिए उनकी मौत की खबर किसी सदमे से कम नहीं थी। यहां तक कि फैंस और सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस की मौत का मातम मनाना भी शुरू कर दिया था। लेकिन कई लोगों और सेलेब्स को इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ था कि पूनम पांडे मर चुकी हैं। अब पूनम पांडे ने अपने फैंस और सेलेब्स को राहत भरी खबर दी है। अभिनेत्री पूनम पांडे ने वीडियो जारी कर बताया कि वह जिंदा है वह लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए अपनी मौत की अफवाह फैलाई थी।

 

दरअसल, पूनम पांड ने आज 3 फरवरी को सोशल मीडिया पर आकर बता दिया है कि वह जिंदा हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया है कि आखिर उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर क्यों फैलाई थी। इतना ही नहीं पूनम पांडे ने अपने फैंस, सेलेब्स, करीबी दोस्त और रिश्तेदारों से इस सदमा देने वाली खबर के लिए माफी भी मांगी है।

बता दें, पूनम पांडे को लेकर उनकी टीम ने बीती 2 फरवरी को इंस्टग्राम पोस्ट पर जानकारी दी थी कि एक्ट्रेस की मौत सर्वाइकल कैंसर से हो गई है। इस खबर के सामने आते ही, पूनम पांडे के फैंस के बीच हड़कंप मच गया था और किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था। वहीं, कई फैंस ने तो इस खबर को झूठा करार दिया था। लेकिन कई फैंस और सेलेब्स ऐसे थे जिन्होंने एक्ट्रेस की मौत पर शॉकिंग रिएक्शन देते हुए श्रद्धांजलि दी थी, इसमें कंगना रनौत, अनुपम खेर जैसे दिग्गज स्टार भी शामिल हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh