महाराजा संसार चदं सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर टिहरा का प्रियांशु शुक्ला राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए चयनित 

धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर 

महाराजा संसार चदं सीनियर सेकेंडरी  स्कूल सुजानपुर टिहरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं- सेवक छात्र प्रियांशु शुक्ला (10+2 कॉमर्स ) सुपुत्र  राजेश कुमार शुक्ला का राष्ट्रीय सेवा योजना के गणतंत्र दिवस शिमला के लिए चयन हुआ । यह राष्ट्रीय सेवा योजना का कैंप थाना कलां जिला उना में आयोजित हुआ। जिसमे पुरे हिमाचल प्रदेश से लगभग 1000 स्वयं- सेवकों ने भाग लिया । गणतंत्र दिवस शिमला के लिए केवल 100 स्वयं- सेवकों का ही चयन हुआ ।

 

इसमें राष्ट्रीय सेवा दल एमएससी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर के दो छात्रों  प्रियान्शु शुक्ला एवं  संजना ठाकुर ने भाग लिया था जिसके लिय इनका चयन गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में हुआ है, आयोजित एक दिवसीय चुनाव में हुआ था । इन दोनों स्वंय सेवियों को स्कूल प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया ।

इस राष्ट्रीय सेवा दल में स्कूल के महिला कार्यक्रम अधिकारी  शिवाली गुप्ता ने मास्टर ट्रेनिंग के रूप में सराहनीय कार्य किया और इसके लिय उन्हें सम्मानित भी किया गया |

स्कूल निदेशक नसीम राजा और प्रधानाचार्य शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी कुमार और शिवाली गुप्ता और स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया । जिनके अथक प्रयासों से ही यह चयन गणतंत्र दिवस शिमला के लिए चयन हो सका ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh