धर्मपुर एक्सप्रेस हमीरपुर संवाददाता
हमीरपुर 01 जनवरी। सेना मैडल (शौर्य) से अलंकृत शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के शहीदी दिवस पर सोमवार को उन्हें हमीरपुर में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक पर उनके चित्र पर भाजपा के प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री, भाजपा नेता एवं पूर्व पंचायत प्रधान सुरेंद्र मिन्हास , भाजपा मंडल सदस्य विकास शर्मा, भाजपा पूर्व मीडिया प्रभारी सुरेश ठाकुर, भाजयुमो मंडल हमीरपुर सचिव एवं भाजयुमो पूर्व मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र छोटा, अधिवक्ता आर. चोपड़ा, इंजीनियर निखिल शर्मा , बूथ अध्यक्ष रजनीश कुमार सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने कैप्टन मृदुल शर्मा के स्मारक पर पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
देश के लिए कैप्टन मृदुल शर्मा के सर्वोच्च बलिदान का स्मरण करते हुए प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री ने कहा कि राष्ट्र हमेशा अमर शहीदों का ऋणी है, और शहादत का स्मरण व सम्मान करके ही राष्ट्र का उत्थान होता है, समस्त देशवासी अमर शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा की शहादत को सदैव याद रखेंगे और यह गौरव की बात है कि कैप्टन मृदुल शर्मा इस वीरभूमि के सपूत थे। उनकी वीरगाथाएं हमेशा राष्ट्र की युवा पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देती रहेगी। कैप्टन मृदुल शर्मा एक जनवरी 2004 को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इस अदम्य साहस के लिए उन्हें मरणोपरांत सेना मैडल (शौर्य) से अलंकृत किया गया था।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh