रुद्राक्ष राज ठाकुर ने पहलवानी में दिखाया दम, राष्ट्रीय स्तर पर जीता कांस्य पदक……. खेलों में ब्लू स्टार, हमीरपुर की श्रेष्ठता बरकरार

धर्मपुर एक्सप्रेस विशेष संवाददाता

हमीरपुर: हमीरपुर के ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल, हमीरपुर के छात्र रुद्राक्ष राज ठाकुर ने मुल्लापुर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित तीन राज्यों हिमाचल प्रदेश पंजाब एवं जम्मू कश्मीर के पहलवानों के बीच हुई कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर स्कूल एवं प्रदेश का नाम रोशन किया।
इस प्रतियोगिता में रुद्राक्ष ने तीन राज्यों के कई पहलवानों को हराते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। स्कूल प्रधानाचार्या डॉ सुमन लता ने रुद्राक्ष के इस छोटी उम्र में प्राप्त की हुई बड़ी उपलब्धि की प्रशंसा की तथा कोच एवं रुद्राक्ष के माता-पिता को हार्दिक बधाई दी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh