अंबेडकर के नाम पर कई लोग मांगते हैं वोट लेकिन उनको असली सम्मान भाजपा ने दिया: धूमल

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

हमीरपुर विधानसभा के गसोता में अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने बैठक में संविधान निर्माता लोकप्रिय अर्थशास्त्री डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  के चित्र पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्हें याद किया। अपने संदेश में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब जिन्हें डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर के नाम से जाना जाता है बेहद लोकप्रिय प्रतिभावान अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे उन्होंने दलित बोध आंदोलन को प्रेरित किया और दलितों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया। आज पूरा देश उनकी पुण्यतिथि मना रहा है उन्होंने कहा कि 31 मार्च 1990 को उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था उन्होंने ना सिर्फ आजादी की लड़ाई में न सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेवारी उठाई थी देश के लिए उनके द्वारा किए गए कर्तव्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है

 

पूर्व सीएम ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर कई लोग वोट मांगते हैं लेकिन असली मायनों में अगर उन्हें सच्चा सम्मान किसने दिया है सच्चा सम्मान किसने दिया है  तो वह भारतीय जनता पार्टी ने दिया। इस देश को अपना संविधान देने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंबेडकर को आजादी के कई वर्षों कई वर्षों बाद तक भी भारत रत्न का सम्मान नहीं मिल पाया था। भाजपा के समर्थन से उन्हे वह सम्मान मिला। तो मोदी सरकार ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म स्थल, शिक्षण स्थल, दीक्षण स्थल, कार्यस्थल, देहांत स्थल और जहां पर उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व मिला उन सभी जगहों पर पंचतीर्थ बनाकर उनको सम्मान दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2007 में जब वह सांसद बने तो उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभाओं को अपनी सांसद निधि से 5-5 लाख रूपए देकर वहां अंबेडकर भवन बनवाए। पूरे प्रदेश में ऐसे भवनों की मांग उठी । जब वह मुख्यमंत्री बने तो 68 विधानसभाओं में ऐसे अंबेडकर भवन बनवाए।

 

प्रो० धूमल ने कहा कि भाजपा की पूर्व प्रदेश सरकार में पिछड़ों के उत्थान के लिए डॉ भीम राव आंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना शुरू की, 40 प्रतिशत से अधिक आबादी वाली बस्तियों को गुरु रविदास सुविधा उन्नयन योजना के तहत दस लाख रूपए विकास कार्यों को देना शुरू किये, दलित वर्ग की महिलाओं के लिए माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना में प्रत्येक विस में 75 महिलाओं को रसोई गैस, चूल्हा और सिलेंडर मुफ्त बांटे थे| आज उसी योजना को प्रधानमन्त्री आगे बाधा रहे हैं। उज्ज्वल योजना के तहत पांच करोड़ महिलाओं को रसोई गैस और सिलेंडर मुफ्त दिए जायेंगे। 2008 में सरकार बनाने पर विकास योजनाओं के मद में पैसे का 25 प्रतिशत हिस्सा अनुसूचित जाति के लिए खर्च करने का निर्णय लिया था|

इस दौरान पूर्व विधायक बलदेव शर्मा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश सहगल, मंडल अध्यक्ष कमल सहित अन्य पदाधिकारी स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh