शूटिंग एक कला है, जिसमें धैर्य ,सटीकता और फोकस की आवश्यकता होती है: पूजा मिन्हास

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल का तेनजिंग रब्गा 29 नवंबर 2023 को भोपाल ,मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (पिस्टल इवेंट) में भाग ले रहे हैं। ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर हमारे ऑलमाइटी शूटर को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देता है। यह आयोजन खेल में आपके वर्तमान स्तर को काफी उन्नत करेगा, मानसिक रूप से बढ़ावा देगा और जीवन भर का अनुभव देगा। शूटिंग एक ऐसा खेल है जिसमें सटीकता और फोकस की काफी आवश्यकता होती है। तेनजिंग रब्गा इस प्रतियोगिता के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।


ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक कुलबीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर्स सीए पूजा मिन्हास , प्रधानाचार्य निवेदिता शर्मा ने तेनजिन रब्गा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे लिए यह बहुत ही गौरवपूर्ण बात है कि हमारे स्कूल का विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जा रहा है। हम सभी चाहते हैं कि आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर अपने स्कूल तथा अपने शहर का नाम रोशन करे। हम सब की शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh