धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला कांग्रेस की बैठक जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 26 नवंबर को हमीरपुर का दौरा करेंगे और इस दौरान आपदा से प्रभावित लोगों को वह आर्थिक सहायता पैकेज बाटेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को आपदा के समय अकेला छोड़ दिया और कोई भी आर्थिक पैकेज नहीं दिया लेकिन मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के हुए नुकसान को देखते हुए 45000 करोड़ का राज्य की ओर से आर्थिक पैकेज घोषित किया।
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि इस तरह की बैठकों में सभी को आना चाहिए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप बयान बाजी की जगह कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की जो नीतियां है और जो फैसला मुख्यमंत्री की ओर से महत्वपूर्ण लिए जा रहे हैं उनको आम लोगों को अवगत करवाने के लिए प्रचार प्रसार करें। कांग्रेस प्रचार प्रसार में बेहद पीछे है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर चुनावों को देखते हुए यहां घूमने के लिए आ रहे हैं। भाजपा के सांसदों ने केंद्र सरकार के समक्ष हिमाचल को आपदा से हुए नुकसान के लिए आर्थिक सहायता पैकेज देने की मांग को नहीं उठाया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर दौरे के दौरान आपदा से प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता जो सरकार की ओर से तय की गई है उसे देंगे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh