धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हमीरपुर दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गए हैं । इसी के तहत आज समस्त जिला प्रशासन ने हमीरपुर के गांधी चौक पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किस तरह से मुख्यमंत्री के दौरे पर व्यवस्थाएं रहेगी उस पर भी रुपरेखा तैयार की गई । गांधी चौक पर उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा , एसपी हमीरपुर डॉ.आकृति शर्मा, एसडीएम मुनीश सोनी, डीएसपी रोहिन डोगरा , एसएचओ सदर हरीश गुलरिया व तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
जिला प्रशासन में जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के सभा स्थल तक आने के रास्ते को चिन्हित किया। वहीं जनता को कहां से सभा स्थल तक लाया जाएगा। इस बारे में भी चर्चा की गई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भी सारी व्यवस्थाएं रूपरेखा तैयार की गई। सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए सभी एरिया को पुलिस ने अपनी निगरानी में कर लिया है ताकि कोई मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक ना हो।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh