धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
अखिल भारतीय परिषद हमीरपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष पर “नारी शक्ति संगम” का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वंदना योगी और विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमा मल्होत्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बता दें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है समय-समय पर महाविद्यालय में छात्र हित, समाज हित, राष्ट्रहित के लिए कार्य करती रहती है ।
मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित वंदना योगी ने विद्यार्थियों को रानी लक्ष्मीबाई रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से छात्राओं को परिचित करवाया और किस तरह से छात्राएं समाज को बदलने में अपना योगदान देती है उसके बारे में बताया साथ ही कहा कि छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में अपने भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और विश्व का नाम रोशन करना चाहिए।
वशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित हेमा मलोहत्रा ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जीवन काल से लेकर अब तक किस तरह से विद्यार्थी परिषद काम करती है और विद्यार्थी परिषद विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित के लिए सदैव कार्यरत रहती है और समाज हित में भी विभिन्न आयमों द्वारा कार्यरत रहती है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh