सुनील शर्मा बिट्टू करेंगे राष्ट्रीय महिला फुटबाल चैंपियनशिप का उदघाटन

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

महिलाओं की सीनियर नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप 2023-24 के ग्रुप-एफ के मुकाबले मंगलवार से अणु स्टेडियम में आरंभ होंगे। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार एवं हिमाचल प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा बिट्टू दोपहर एक बजे अणु स्टेडियम में नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे।

हिमाचल प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन और जिला फुटबाल एसोसिएशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल चैंपियनशिप के ग्रुप-एफ में हिमाचल प्रदेश, भारतीय रेलवे, बिहार, अंडमान निकोबार और महाराष्ट्र की टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं और अधिकांश टीमें हमीरपुर पहुंच गई हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh