धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हमीरपुर जिला में डायरिया निमोनिया के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर के द्वारा विशेष अभियान 20 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा । इस अभियान के तहत आशा वर्कर घर-घर तक जाकर डायरिया के रोकथाम के लिए उठे जाने वाले कदमों के बारे में जागरूक करने के साथ ही दो पैकेट ओआरएस तथा जिंक की गोलियां भी वितरित करेंगी । हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित विशेष बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को इस अभियान के बारे में विस्तृत दिशा निर्देश दी जारी किए हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिला हमीरपुर में डायरिया व निमोनिया से होने वाली मृत्यु दर को शून्य करना है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री में बताया कि इस अभियान के तहत आशा वर्कर जिन घरों में 5 वर्ष आयु से कम के बच्चे हैं उन घरों में दो पैकेट ओआरएस तथा जिंक की गोलियां वितरित करेंगे उन्होंने बताया कि इसके अलावा निमोनिया के लक्षण होने पर उठे जाने वाले कदमों के बारे में भी आशा वर्कर लोगों को जागरूक करेंगे उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को जरूर लेकर जाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और प्राइमरी हेल्थ सेंटरों में ओआरएस कॉर्नर भी स्थापित किए जाएंगे जहां पर लोगों को ओआरएस बनाने की विधि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी । साथ ही आम जनता को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जाएगा ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh