धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
प्रदेश की कांग्रेस सरकार झूठ बायदे करने वाली सरकार बनकर रह गई है। कांग्रेस ने हर वर्ग के साथ झूठ बोलकर उसे दबाने का प्रयास किया है। यह बात भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज ने हमीरपुर में मंडल सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए कही ।
हमीरपुर के निजी होटल में भाजयुमो हमीरपुर ज़िला का मंडल सशक्तिकरण अभियान का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज विशेष रूप से मौजूद रहे । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कपिल मोहन शामा ने पुष्प कुछ भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया और उन्हें पटका भी पहनाया । इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अजय रिंटू, प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान भूमिका एवं गतिविधियों के बारे में पदाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी जाएगी साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियां को घर-घर तक पहुंचाने के बारे में कार्यक्रम की रणनीति भी बनाई जाएगी जिला प्रशिक्षण वर्ग के दौरान प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री, राष्ट्रीय युवा मोर्चा सोशल मीडिया संयोजक कपिल परमार, प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री सन्नी शुक्ला प्रदेश युवा मोर्चा सचिव रिंपल शर्मा युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे ।
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार झूठ बायदे करने वाली सरकार बनकर रह गई है । उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1500 देने की हो या फिर 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की एक भी वायदे को सरकार पूरा नहीं कर पाई है । उन्होंने कहा कि सरकार बने एक साल हो गया है लेकिन लोग गारंटरयां पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को कहीं पर भी रोजगार नहीं मिल रहा है प्रदेश की जनता का 1 साल के अंदर ही कांग्रेस सरकार से मोह भंग हो गया है ।
उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा सशक्तिकरण अभियान के जरिए घर घर जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंच जाएगा। वर्तमान मोदी सरकार ने जहां हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई है। वही दुनिया भर में एक नया भारत उभर कर सामने आया है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh