चार क्विंटल सरिया चोरी करने वाले को नाका लगाकर पकड़ा , भेजा पुलिस रिमांड पर

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

टौणीदेवी क्षेत्र में सड़क निर्माण के काम में प्रयोग किया जा रहा चार क्विंटल सरिया एक व्यक्ति ने चोरी कर लिया और उसे टेंपो में भरकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत मिलते ही नाका लगाया और ऊपर व्यक्ति को टेंपो सहित पड़ा। जिससे सरिया भी बरामद कर लिया गया है। थाना सदर में सुरेंद्र कुमार पुत्र हुकम सिंह हाउस नंबर 552 जिला चरखी दादरी( हरियाणा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आशु पुत्र नौशाद गांव अम्वेतपीर डाक नुक्कड़ जिला सहारनपुर अपने टेंपो में सरिया लेकर भाग रहा था । पुलिस टीम ने इसे ठाणा दरोगण गांव के पास पकड़ा है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 18 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

टौणीदेवी थाना चौकी प्रभारी एसआई केवल सिंह ठाकुर का कहना है की शिकायत मिलते ही पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया था। चोरी किया गया चार क्विंटल सरिया और टेंपो को पकड़ लिया गया है। एक व्यक्ति आशु को गिरफ्तार किया गया है उसे कोर्ट में पेश किया गया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh